नर्मदापुरम जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डॉ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में व एसडीओपी पराग सैनी के उपस्थिति मे आज पुलिस लाइन वेलफेयर हॉल में पुलिस जवानो के लिए इंडक्शन कोर्स 2 का शुभारंभ किया गया। जिसमें 50 प्रधान आरक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस जवानो को पीटी, योगा, हेल्थ, डाइटिशियन न्यूट्रिशन से संबंधित जानकारी थाना प्रबंधन, पुलिस प्रशासन एवं संगठन साइबर सेल एफएसएल, फॉरेंसिक लैब, घटनास्थल का निरीक्षण कमिश्नर प्रणाली एवं विवेचना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा । बाहय प्रशिक्षण में विभिन्न हथियारों को खोलना जोड़ना, अश्रु गैस का संचालन बलवा ड्रिल,आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान थाने की कार्यप्रणाली लाईन आर्डर ड्यूटी, बल का डिस्ट्रीब्यूशन करना भी सिखाया जाएगा। वीवीआइपी ड्यूटी धार्मिक स्थल व्यवस्था ड्यूटी से संबंधित जानकारियां भी दी जाएंगी। बैच के समस्त प्रधान जवानो को पुलिस की कार्यप्रणाली से संबंधित सभी भूमिकाओं में दक्ष एवं निपुण बनाना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है इस दौरान पुलिस लाइन ऑफिसर सुबेदार विनय अडलक, सुबेदार सूरज जमरा ( नोडल अधिकरी), टीआई हेमंत श्रीवास्तव, टीआई पारूल श्रीवास्तव, हेल्थ एवं न्यूट्रिशन क्लास इंचार्ज डॉ रश्मि श्रीवास्तव गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज ध्यान एवं योग क्लास के लिए प्रोफेसर कमल बाधवा संस्थापक हार्टफुलनेस संस्था आदि उपस्थित रहे।
