मामले संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 03,07.23 की शाम थाना पिपरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली क ग्राम साड़िया के रहने वाले रिंकू चौवे ने उड़िसा तरफ के बाहरी आदमी से गांजा मगाया हैं जिसे लेने वह अपनी लाल रंग की मोटर सायकल कं० एमपी 04 डब्लू 0409 से पिपरिया आया हैं और गांजा लेकर एक-दो घंटे मे सांड़िया जायेगा। यदि सांडिया रोड़ पर नाका बंदी की जाये तो आवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ी जा सकती हैं, सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीगण को देते हुये मार्गदर्शन में कार्यवाही प्रारंभ की गई ।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री गुरकरन सिंह (IPS) द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये विधिवत गांजा रेड कार्यवाही कर आरोपीयों की धरपकड़ हेतु आदेशित किये जाने पर अति०पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम श्री अवधेश प्रताप सिंह (रा.पु.से) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया श्री अजय वाघमारे ( रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गई।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल मुखबिर के बताये अनुसार कार्यवाही कर ग्राम झील पिपरिया के पहले पिपरिया सांड़िया रोड़ पर घेरा बंदी व नका बंदी की गई इसी दौरान एक लाल रंग की मो०सा० कं० एमपी 04 डब्लू 0409 पिपरिया तरफ से आती हुई दिखाई दी जिस पर दो लोग बैठे थे तथा बीच मे एक सफेद रंग की बोरी रखे हुये थे जो पुलिस की नका बंदी देखते हुये भागने का प्रयास करने लगे किंतु सूझबूझ से संदेहियों को रोका गया एवं नाम पता पूछा तो मो०सा० चालक ने अपना नाम रिंकू उफ अनुराग चौबे पिता रामविलास चौवे उम्र 30 साल नि० ग्राम सांड़िया एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज मिशल पिता करूणाकर उम्र 23 साल नि० पदमापुर जिला रायगौड़ा उड़िसा का होना बताया जिनसे बोरी में भरे हुये सामान के बारे में पूछने पर गांजा होना स्वीकार किया गया तत्पश्चात एनडीपीएस एकट के प्रवधान के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपीगण के सयुक्त अधिपत्य से व्यावसायिक मात्रा में कुल 21 किलोग्राम गांजा व परिवहन में प्रयुक्त एक मो०सा० विधिवत जप्त की गई एवं आरोपीगण को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज दिनांक 04.07.23 को विशेष न्यायालय नर्मदापुरम पेश किया जाता है।

जप्तशुदा संपत्तिः-

1. अवैध मादक पदार्थ गांजा 21 किलोग्राम कीमती करीब 2 लाख 10 हाजार रू 2. गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक मो०सा० कं० एमपी 04 डब्लू 0409 कीमती करीब 50 हजार रू

गिरफ्तार आरोपीगण 1. रिंकू उफ अनुराग चौबे पिता रामविलास चौवे उम्र 30 साल नि० ग्राम सांड़िया 2. मनोज मिशल पिता करूणाकर उम्र 23 साल नि० पदमापुर जिला रायगौड़ा उड़िसा

keyboard_arrow_up
Skip to content