1- *नाम पता आरोपी हरिया राठौर पिता दौलतराम राठौर उम्र 38 साल निवासी ग्राम मोडासा पोस्ट कालोनी के पीछे डुगरी झोपड पट्टी अरवल्ली (गुजरात)

2- जब्ती –

(1) एक सोने जैसी पीले रंग की धातु का 680 ग्राम का करधन (कड्डोरा)

(2) 70 हजार रूपये नगदी जप्त

(3) एक मोबाइल

(4) एक सोने जैसी पीले रंग की धातु की शिल्ली

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30/09/2023 को फरियादी लखनलाल उर्फ भोला पिता मूलचन्द्र कहार उम्र 56 साल निवासी ग्राम घूरपुर तहसील गाडरवारा जिला नरसिहपुर की रिर्पोट पर ” दिनांक 22/09/2023 को हरिया राठौर निवासी मोडासा गुजरात हाँल पिपरिया के व्दारा फरियादी के साथ दोस्ती कर स्वयं को जे.सी.बी का चालक बताते हुये स्वय को खुदाई मे कुछ चाँदी के सिक्के व सोने का करधना (कड्डोरा) मिलना बताया एवं खुदाई के सोने का एक सेम्पल का टुकडा दिखाया जिसको चैक कराने पर असली सोने होना पाया गया बाद रूपयो की जरूरत होने से फरियादी को सोने का करधना (कड्डोरा) बजनी करीबन 50 तौला (आधा किलो) बेचने की इच्छा बताते हुये उक्त सोने का करधना (कड्डोरा) खरीदने हेतु पिपरिया बस स्टेण्ड हनुमान मंदिर के सामने मिलनेबुलाया और आरोपी व्दारा नकली सोने का कड्डोरा फरियादी को एक लाख रूपये में बेचना बताया जिसे फरियादी व्दारा सुनार की दुकान पर जाकर चैक कराने पर नकली होना पाया गया फरियादी व्दारा थाना पर सूचना देने पर उक्त आरोपी हरिया ठाकुर निवासी मोडासा (गुजरात) हाँल पिपरिया के विरूध्द अपराध धारा 420 भा.द.वि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री गुरकरन सिंह (IPS) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पतासाजी करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नर्मदापुरम श्री आशुतोष मिश्र (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया श्रीमति कल्याणी बरकडे (रा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया श्री गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर आरोपी की तलाश करते हुए घटना स्थल के आसपास के तकनिकी साक्ष्य एकत्र किये आरोपी को चिन्हित कर फोटो ग्राफ निकाल कर राहगीरो को संदेही आरोपी का फोटो दिखा कर पहचान कराई गई आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संम्भव प्रयास किये गये दिनांक 30/09/2023 को मुखबिर व्दारा सूचना मिलने पर आपके व्दारा दिखाये गये फोटो के अनुरूप एक व्यक्ति बंटी उर्फ अशोक अहिरवार अयोध्या बस्ती मे दिखाई दिया है सूचना पर विश्वास कर तुरंत थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराते हुये मुखबिर व्दारा बताये स्थान पर पहुचे जहाँ संदेही पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम हरिया ठाकुर पिता दौलत ठाकुर उम्र 38 साल निवासी मोडासा जिला अरवल्ली (गुजरात) का रहना बताया जिसे गिरफ्तार कर उक्त आरोपी व्दारा फरियादी से छल पूर्वक प्राप्त की गई राशि मे से उसके कब्जे से 70,000 रूपये नगदी जप्त किया आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी से अन्य घटनाओ के संबंध मे पूछताछ की जा रही है आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content